तेरे प्यार में
तुम पे फ़िदा हो गया हूँ मैं,
जैसे भौरा फ़िदा हो कमल पर.
मैं अपने दिल को करूगां,
समझाने की कोशिश इस बात पर.
मेरे बात को दिल समझ पाता,
इससे पहले ही ओले बरसने लगा.
जुदाई भी तुमसे नहीं हो सका,
तेरे प्यार में दिल तरसने लगा.
ओले हानि पहुचाए दिल को,
इससे पहले ही हम-तुम मिलकर,
दिल में प्यार का दीप जलायेगें,
इस चमन में दो सुमन खिलकर.
No comments:
Post a Comment
जब कभी आप ये फैसला न ही कर पायें कि आज कवि की थाली के लिए खाने में कौन सी सब्ज़ी बनानी है तो फिर मिक्स वेज सब्जी..............तो है ही. तो आपको सब्जी का स्वाद कैसा लगा हमें भी बताइए.